तुफान मेल न्यूज, किनौर्.
किन्नौर जिला के मोरंग गांव में बीते कल टिटोंग परियोजना में मैकेनिक का काम कर रहे युवक की हाइड्रा क्रेन के नीचे दबने से मौत हो गई।यह हादसा दोपहर 1:30बजे का है जब मकेनिक युवक अपना काम कर रहा था परंतु उसे क्या पता था उसका यह काम उसका आखिरी काम बन जाएगा।हाइड्रा क्रेन के नीचे दबकर युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

उनक्तियों द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रिकांगपिओ के सरकारी अस्पताल लाया गया और अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उन्हें शिमला आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया। शिमला ले जाते समय निगुलसरी के पास घायल युवक ने अपना दम तोड़ लिया बताते चलें की मृतक व्यक्ति की पहचान देवराज उम्र 39वर्ष थी मृतक देवराज के पिता स्वर्गीय तुलाराम जिनकी मृत्यु नवंबर 2018 में ढांक से गिरने के कारण हुई थी विधवा मां के पास केवल एक ही सहारा था जो बीते कल छूट गया। जानकारी के लिय बता दे की मृतक युवक के घर में एक विधवा मां और पत्नी संग दो बच्चे हैं जहां एक तरफ विधवा मां का सहारा छूट गया वहीं दूसरी तरफ बच्चों के सर से पिता का हाथ छूट गया है।पूरे गाँव मे शोक की लहर है।हर कोई इस घटना की खबर सुनकर स्तब्ध है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया हैं।