तूफान मेल न्यूज,औट। मंडी-कुल्लू की सीमा पर स्थित कलैहली के पास एनएच में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यहां एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में विजय पुत्र कली भान विजय निवासी जिया जिला कुल्लू की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार लवली पुत्र इंद्रजीत निवासी गांव जीवनबाल डा. बबरी तहसील व जिला गुरदासपुर पंजाब वीरवार सुबह 8.30 बजे अपनी दुकान के बाहर खड़ा था तो उसने देखा कि भुंतर की तरफ से एक मोटरसाईकिल आ रहा है । बाईक चालक ने मोटरसाईकिल को दाहिनी तरफ मोड़ा व बीच सडक में अनियंत्रित होकर गिर गया। उसी समय बजौरा की तरफ से एक बाईक तेज रफ्तारी में आई व गिरे हुए व्यक्ति को कुचलते हुए निकल गई । घायल व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक दुर्घटना में व्यक्ति की दर्दनाक मौत
