देखेंवीडियो,,,,,पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर SBI बैंक की ATM मशीन पिछले डेढ़ साल से पड़ी है खराब, बैंक प्रबंधन सोया है कुंभकर्णी नींद, उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, ज्वाली.

देखें वीडियो,,,,,

पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर 32 मील चौक के समीप भारतीय स्टेट बैंक 32 मील की एटीएम मशीन डेढ़ साल से खराब होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपभोक्ताओं ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक 32 मील के साथ ही एटीएम स्थापित है लेकिन यह पिछले करीबन डेढ़ साल से खराब पड़ी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हम एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकलवाने एटीएम में जाते हैं तो एटीएम मशीन खराब होने से मायूस होकर लौटना पड़ता है।

आपको बता दें कि 32 मील चौक में रोजाना सैंकड़ों के हिसाब से दूरदराज से लोग आते हैं तथा यहां से ही त्रिलोकपुर,ज्वाली व रानीताल के लिए लोगों का आवागमन रहता है। कॉलेज जाने वाले बच्चे व स्थानीय लोग एटीएम में पैसे निकलवाने जाते हैं लेकिन उनको मायूस होकर लौटना पड़ता है। एटीएम से पैसे न निकलने के कारण लोगों को खाली हाथ ही वापिस लौटना पड़ता है। उपभोक्ता भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन को कोसते हैं। ज्यादा परेशानी शाम चार बजे के बाद आती है, क्योंकि उससे पहले तो बैंक के अंदर लगी एटीएम से पैसे निकलवा सकते हैं परन्तु चार बजे के बाद बैंक में भी लेनदेन नहीं होता है और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी होती है।उपभोक्ताओं ने कहा कि डेढ़ महीने से एटीएम मशीन खराब है लेकिन बैंक प्रबंधन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि बैंक के पास लगाई गई एटीएम मशीन को ठीक करवाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।इस बारे में जब बैंक मैनेजर देवी चंद से बात हुई तो उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले फोरलेन कार्य के चलते मशीन शिफ्ट की गई थी तब से मशीन जाम हो गई है इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जैसे ही नई एटीएम मशीन आएगी लगवा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!