इस बार दशहरा पर्व पर आएंगें विभिन्न देशों के एंबेसडर:सुंदर ठाकुर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। इस बार दशहरा पर्व कुल्लू लंबा होने बाला है। इस बार खास बात यह रहेगी कि विभिन्न देशों के दूतावासों से एंबेसडर भी आने बाले हैं और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इन एंबेसडरों के साथ कई बैठकें करेंगें। जिससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान तो होगा ही साथ ही व्यपारिक समझौतों पर भी मंथन होगा। यह बात सीपीएस एवं दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व को वेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं

विस्तृत समाचार

कुल्लू दशहरा के दौरान होगा राजदूतों का सम्मेलन, सांस्कृतिक एवं वाणिज्यिक आदान प्रदान पर होंगे समझौते

भव्य सांस्कृतिक परेड व कुल्लू कार्निवाल होंगे आकर्षण का केंद्र : सुंदर सिंह ठाकुर सीपीएस एवं अध्यक्ष दशहरा कमेटी

इस बार 13 से 19 अक्तूबर तक अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन किया जाएगा। इस बार यह प्रयास किए जा रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशों की इसमें सहभागिता हो। इस बार एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय और विदेशी संस्कृति का मिश्रण प्रस्तुत किया जाएगा। हर वर्ष की भांति अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के रंगारंग लोक नृत्यों के साथ-साथ विभिन्न देशों की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

यह बात मुख्य संसदीय सचिव एवं जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने देव सदन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा की 17वीं शताब्दी से चली आ रही कुल्लू दशहरा की ऐतिहासिक परंपरा की झलक पुरे विश्व स्तर दिखाई दे इसके लिए पूरा प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू में लगभग 365 स्थानीय देवी-देवता निवास करते हैं इसलिए इस भूमि को देवभूमि के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के आयोजन के लिए अब तक 332 स्थानीय देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय यह कार्यक्रम बीते वर्षों की परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा, हालांकि वाणिज्यिक व्यापार मेले दीवाली के त्योहार तक जारी रहेंगे। इसमें ऑटो मेला, सरस मेला, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और स्टॅाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!