तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,

गांव चौहकी में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई नहीं हुई,प्रभावितों ने दिया धरना और प्रोजेक्ट का काम बंद करने का प्रयास
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
गत माह मलाणा प्रोजेक्ट के डेम फटने से आई बाढ़ के कारण चौहकी गांव में मची तबाही की भरपाई अभी भी नहीं हो पाई है। आज चौहकी गांव के लोग व युवक मंडल ने यहां मलाणा सड़क मार्ग पर चौहकी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रभावित लोगों ने मलाणा 2 परियोजना के वाहनों को रोकने का प्रयास किया है। इससे पहले प्रभावित लोग एडीएम कुल्लू को ज्ञापन दे चुके हैं कि यदि इसकी भरपाई शीघ्र नहीं हुई तो 17 सितंबर को धरना प्रदर्शन होगा। गांव के लोगों ने 16 सितंबर तक का आखिरी अल्टीमेटम दिया था कि तब तक उनकी मांगों को माना जाए लेकिन न तो प्रशासन की ओर से और न ही प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से प्रयास किए गए। जिस कारण प्रभावित लोग आज सड़कों पर उतर गए हैं। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रभावित लोग आक्रोशित है कि उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण उन्हें अंत में धरने-प्रदर्शन की राह पकड़नी पड़ी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि मलाण के दोनों प्रोजेक्टों का काम बंद किया जाएगा। युवक मंडल ने कहा कि सभी गांववासी गांव चौहकी धरणा प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं और इसकी जिम्मेवारी प्रशासन व उपरोक्त कम्पनियों की होगी। प्रभावितों ने मांग की थी कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर उपरोक्त दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि दिनांक 16-09-2024 से पहले गांववासियों के उपरोक्त बाढ़ से हुए नुकसान का आकंलन किया जाए और दोनों कंपनियों को निर्देश दिया जाए कि नुकसान की भरपाई की जाए और प्रशासन द्वारा भी उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो गांववासी व युवक मंडल को धरणा प्रदर्शन कर कंपनी का काम बंद करने को विवश होना पड़ेगा। लेकिन न तो प्रशासन व न ही कंपनियों ने इनकी मांगों पर गौर किया जिस कारण आज यहां विशाल प्रदर्शन शुरू हो गया है।