तुफान मेल न्यूज, शिमला.हिमाचल में हर साल कई लोगों की सांप के काटने से मौत होती है. ऐसा ही मामला आईजीएमसी शिमला से सामने आया है. यहां एक 9 साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई. 9 साल का हर्षित सोलन के सायरी का रहने वाला है. मंगलवार सुबह 4 बजे जब वो अपने घर में बेड पर सोया हुआ था, तभी एक सांप ने उसे डस लिया. जब हर्षित ने जोर से आवाज लगाई तो उसके परिजन उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे आईजीएमसी रेफर कर दिया, लेकिन आईजीएमसी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. आईजीएमसी में सीएमओ कर्नल महेश ने मासूम की मौत की पुष्टि की है.
सांप के काटने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत
