वार्षिक समारोह में अवार्ड आफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
वार्षिक समारोह में स्कूली बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू जिला के प्रसिद्ध स्कूल KVS स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. इस समरोह में जिला कुल्लू की प्रसिद्ध बागवान व ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड सपा के डायरेक्टर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

मुख्यातिथि नकुल खुल्लर का स्कूल के प्रिंसिपल संजीव भारद्वाज और वाइस प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज सहित स्कूल के सभी स्टाफ और बच्चों ने स्वागत किया । वहीं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।वार्षिक समारोह में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की और खूब वाह वाही लूटी।

मुख्यातिथि नकुल खुल्लर ने कहा कि शिक्षा से बच्चों की मानसिक, शारीरिक का विकास होता है. शिक्षा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाता है. इस अवसर पर शिक्षा के साथ खेल कूद में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले होनहार बच्चों कोमुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर समानित किया. इस अवसर पर नीलाभ पांडे, दानविंदर सिंह, संदीप शर्मा भी माजूद रहे।