तुफान मेल न्यूज, कांगड़ा
कांगड़ा जिला के देहरा के साथ लगते बाड़ी क्षेत्र में ब्यास नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अभय कुमार (23) पुत्र संजीव कुमार निवासी लड़ियाल डाकघर फतेहपुर तहसील नादौन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक 11 सितम्बर को ज्वालामुखी के सुधांगल क्षेत्र के पास व्यास नदी में नहाने उतरा था, लेकिन वह डूब गया था।
युवक की तलाश के लिए वहां पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था, लेकिन रविवार को लोगों ने उक्त युवक का शव देहरा के साथ लगते क्षेत्र बाड़ी में एंड प्वाइंट में ब्यास नदी किनारे देखा गया । पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। डी.एस.पी. देहरा अनिल ठाकुर ने शव मिलने की पुष्टि की है।