तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-।। में 14 से 29 सितंबर 2024 की अवधि में हिंदी पखवाड़े का आयोजन “भारतीय भाषाओं के सौहार्द के रूप में किया जा रहा है।

इस अवधि में विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।14 सितम्बर को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री निर्मल सिंह ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना तथा इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देना हमारा नैतिक एवं संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि सभी हिंदी में काम करने के दायित्व को समझें और परियोजना में हिंदी की वृद्दि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इसी दिन उप महाप्रबंधक स्तर से ऊपर के अधिकारियों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दिनांक 16.09.2024 को सभी परियोजना के कार्मिको के लिए हिंदी नोटिंग ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।