तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल प्रदेश के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने और प्रवासियों की जांच की मांग को लेकर शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी में आज हिन्दू संगठनों के लाेग प्रदर्शन करने जा रहे हैं। वहीं कुल्लू में भी थोड़ी देर में प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। उधर कुल्लू व भुंतर के बाजार आज दो घण्टे के लिए बंद रहे।

प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी बाजार बंद की सूचना है। सुन्नी बाजार में प्रदर्शन को देखते हुए ज्यादातर दुकानें बंद हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यहां बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं। स्थानीय थाने के अलावा बटालियन से भी रिजर्व मंगवाई गई है। हालांकि, इसकी प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बावजूद इसके पुलिस ने एहतियात के ताैर पर अतिरिक्त फोर्स यहां तैनात कर दी है। एडीएम (कानून-व्यवस्था) अजीत भारद्वाज ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे और हर स्थिति पर नजर रखेंगे। लोगों के मुताबिक क्षेत्र में विशेष समुदाय और प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है। उधर कुल्लू में भी पुलिस बल तैनात कर दिया है।