देखें वीडियो ,,,लाहौल में बीएसएनएल द्वारा संचार नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने को तेज गति की जा रही प्रदान

Spread the love

तुफान मेल न्यूज,केलांग

देखें वीडियो ,,,,,

लाहौल स्पीति के हर क्षेत्र में लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है तथा स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए संचार नेटवर्क को मजबूती प्रदान की जा रही है भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) लाहौल के एसडीओ गौरव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल में 23के करीब 4G नेटवर्क के टावर स्थापित किया जा रहे हैं जिस में शकोली, करपट, टिंगरट, खंजर यंगथंग, लिंगच्चा,कोठी, क्वारिंग तिल्ला व फटेगार में इस वर्ष 4G नेटवर्क टावर स्थापित किए जा रहें हैं इन टावरस् को फंक्शनल करने का कार्य प्रगति पर है। एसडीओ बीएसएनल गौरव शर्मा ने बताया कि सिस्सू, खोक्सर, तेलिंग गोशाल गोंधला, केलांग शांशा, वारिंग उदयपुर चोखंग में 4 जी टावर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह दूर दराज के क्षेत्र रारिक, छतडू व नेनघार में सेटलाइट टावर खड़े किये जा रहें हैं जिनका कार्य भी तेज गति से करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!