Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, मंडी
जिला के जेल रोड में मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को खुद तोड़ने के लिए मुस्लिम समुदाय ने नगर निगम से 2 महीने का समय मांगा है आयुक्त को आवेदन देने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के आगे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनाई गई अवैध सुरक्षा दीवार को खुद गिराना शुरू कर दिया। बता दें कि इस अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद समुदाय के लोगों ने अवैध निर्माण काे हटाना शुरू कर दिया।मुस्लिम समुदाय ने यह निर्णय लिया कि वे खुद ही अवैध निर्माण को हटाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार के तनाव या विवाद की स्थिति से बचा जा सके। उधर, वर्तमान हालात में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है। बाहर से भी स्थिति को देखते हुए पुलिस जवानाें को बुलाया गया है तथा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी संभावित विवाद या अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।मंडी शहर के जेल रोड में मस्जिद के विवादित ढांचे को लेकर तनाव को देखते हुए शहर में डी.सी. अपूर्व देवगन ने शुक्रवार को धारा-163 लागू कर दी है। इसके अनुसार 13 सितम्बर को मंडी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 मंगवाईं, वार्ड नंबर-13 थन्हेड़ा, वार्ड नंबर-12 भगवान मोहल्ला, वार्ड नंबर-8 पैलेस-1, वार्ड नंबर-9 पैलेस-2, वार्ड नंबर-10 सुहरा मोहल्ला, वार्ड नंबर-11 समखेतर के क्षेत्र में बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 या अधिक व्यक्तियों का एकत्र होने, लाठी, खंजर, भाले, तलवार, गैंती व फावड़ा आदि सहित घातक हथियार और शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।आयुक्त नगर निगम मंडी एचएस राणा ने बताया कि अवैध निर्माण तोड़ने के लिए संबंधित सोसायटी ने 2 महीने का समय मांगा गया है। नगर निगम द्वारा गठित 6 सदस्यीय टीम ने मस्जिद का दौरा कर रिपोर्ट सौंप दी है।