तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के कोठी और लाहुल-स्पीति जिला की रहने वाली एथलीट खिलाड़ी तेंजिन डोलमा ने हिमाचल की झोली में गोल्ड मेडल डाला है। वहीं आज अपने कुल्लू जिला पहुंचीं है। इंटर नेशनल प्रतियोगिता लद्धाख में 5 और 6 सितंबर को हुई। 122 किलोमीटर मैराथन में गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं अब वर्ल्ड चैपिंयनशिप के लिए चयन हुआ है। कुल्लू पहुंचने पर गोल्डमेडलिस्ट तेंजिन डोलमा ने कहा कि उन्होंने कड़ी चुनौतियों को पार कर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल से अकेली थीं। उन्होंने कहा कि अब वर्ड चैंपियनशिप के चयन हुआ है। लेकिन इसकी ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता की अति आवश्यकता है। सरकार से आग्रह है कि आर्थिक सहायता की जाए।
लाहौल स्पीति घाटी के एक दूरदराज के गांव से होने के कारण, संसाधनों की भारी कमी के बावजूद दौड़ने के अपने जुनून को जीवित रखा और बहुत ही कम समय में विभिन्न दौड़ जीतीं। डोलमा ने अभी तक 121 मैराथन में भाग लिया है जो सभी 100 किलोमीटर से ऊपर है। डोलमा को मलाल है कि एक तो इस तरह की प्रतिस्पर्धा में बहुत कम महिलाएं भाग लेती हैं और दूसरी सरकार कोई सहायता नहीं करती है ।