तूफान मेल न्युज, कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,
,https://youtu.be/4wV6aHQJgVQ?si=TxO4Tvak7fENVFz5
प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार ओम राणा की प्रसिद्ध वीडियो एलबम बंदी मेरी चॉकोबार का विमोचन प्रेस क्लब कुल्लू में किया गया। इस फिल्म का विमोचन डिप्टी डायरेक्टर उद्यान कुल्लू के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वीडियो एलबम फुल मनोरंजन बाली है और इसको बनाने में आठ वर्ष लगे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सारी शूटिंग मनाली में हुई है। इस अवसर पर ओम राणा ने कहा है कि प्रदेश में लोक कलाकारों को उचित मंच नहीं मिल रहा है। जिस कारण लोक संस्कृति को बढ़ावा देने बाले कलाकारों का मनोबल गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चंबा,पांगी,लाहुल सहित प्रदेश की संस्कृति पर काम किया है लेकिन प्रशासन उन्हें कहीं भी मंच नहीं देता। इसी तरह अधिकतर कलाकारों को मंच नसीब नहीं होता है जिस कारण उनकी कला का सही प्रदर्शन नहीं हो पाता और न ही कमाई हो पाती है।