तीज पर्व के सफल आयोजन को लेकर सूत्रधार भवन में होगा सम्मान समारोह” का आयोजन


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। गत सप्ताह “हरितालिका तीज” पर्व कार्यक्रम कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति व सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में नेपाल व हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली और हजारों की संख्या में दर्शकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया ।

सीपी शर्मा अध्यक्ष प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति व दिनेश सेन अध्यक्ष सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने जानकरी साँझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय इनकी पूरी टीम तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों व जन सहयोग को जाता हैं । इन सभी के सम्मान हेतू 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 2:30 बजे सूत्रधार भवन के सभागार में एक “सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा हैं ।

यह आयोजन प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति व सूत्रधार कला संगम कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत व नेपाल के बीच में चली आ रही मैत्री पूर्ण सम्बन्धों को और अधिक मजबूत बनाने में भी मदद प्राप्त हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!