तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। जिसका थीम रहा “अधिक न्यायस्नगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना “। जिसमे क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर समाज को मच्छरों से होने वाली बीमारिओं से बचाने एवं समाज को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विश्व मच्छर दिवस समारोह का आयोजन स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया ।विश्व मच्छर दिवस सबसे पहले सर रोनाल्ड रॉस की याद में मनाया गया ।जिन्होंने मच्छर से मलेरिया प्रसार की पुष्टि की थी ।जिसका मुख्य उदेश्य आम जन मानस को मच्छर जनित बीमारी से अवगत कराना रहा।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही श्वेता और द्वितीया रही रीता कुमारी और पोस्टर मेकिंग में इशरा रही तृतीय और ज्योति रही चौथें स्थान पर सभी विजयी प्रतिभागियों समारोह के अंत में इनामत् दिये गए जो की क्षेत्रिय अस्पताल के हेल्थ सुपरवाइज़र द्वारा वितरित किए गए ।
