HAS अधिकारी ओशिन शर्मा को नोटिस, कार्यों में कोताही का आरोप

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल में प्रशासनिक कार्यों में देरी और लापरवाही को लेकर एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल ने तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी ओशिन शर्मा पर आरोप है कि वे प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरत रही हैं। धर्मपुर के एसडीएम द्वारा जारी नोटिस में पूछा गया है कि प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों की जा रही है।

ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, वो महिलाओं के अधिकारों, सामाजिक मुद्दों और परीक्षाओं की तैयारियों पर जानकारी साझा करती हैं लेकिन अपने प्रशासनिक कर्तव्यों से दूर होती नजर आ रही है

       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!