तूफान मेल न्यूज,मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के शनाग में वर्षों से किराये के मकान में रह रहे विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है। मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनाग निवासी दौलत राम ने थाना मनाली में सूचना दी कि उसके घर में रह रहे अमेरिकी नागरिक जॉन माइकल की मौत हो गई है। पासपोर्ट नंबर 034882335 व 210352330 पर वह भारत आया था। हालांकि, पासपोर्ट की अवधि 2014 में समाप्त हो चुकी है। पासपोर्ट के मुताबिक जॉन माइकल अमेरिका का रहने वाला था।वह दौलत राम के मकान में वर्ष 2015 से किराये पर रहता था। बुधवार को उसका दोस्त कार्तिक निवासी वशिष्ट इससे मिलने आया था। आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य और मकान मालिक की मौजूदगी में मकान की खिड़की से अंदर प्रवेश कर दरवाजा खोला। अंदर माइकल मृत अवस्था में पड़ा था। उसका शरीर भी गलना और सड़ना शुरू हो गया था। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए शव गृह कुल्लू भेजा गया है। अमेरिकी दूतावास को भी सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की असल वजह सामने आएगी।
मनाली में विदेशी पर्यटक की मौत
