तुफान मेल न्यूज, नगवाइं
एनएचपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) संजय कुमार सिंह 10.09.2024 से 12.09.2024 तक के तीन दिवसीय दौरे पर 10.09.2024 को एनएचपीसी के नगवाईं कार्यालय परिसर में पहुंचे । परियोजना के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने इस उपलक्ष्य पर उनका स्वागत किया। निर्मल सिंह ने पुष्प गुच्छ देते हुए शाल व कुल्लवी टोपी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

निदेशक (परियोजनाएं) को परियोजना की सुरक्षा में लगे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। संजय कुमार सिंह ने पार्बती परियोजना के बाँध परिसर, ADIT-I Site, HRT तथा पावर हाउस, सियूण्ड का निरीक्षण किया तथा परियोजना के अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति पर चर्चा की। निदेशक (परियोजनाएं) ने नगवाई कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना पर चल रहे कार्यो के बारे में समीक्षा बैठक की जिसमें परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने उन्हें परियोजना के चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी । संजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा पर परियोजना के कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरे पर उनके साथ निगम मुख्यालय से आर.पी.शर्मा, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), संदीप मित्तल, कार्यपालक निदेशक (पीएमएसजी) रहे।