तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एच.पी राज्य शाखा ने 10-13 सितंबर 2024 को “डिजिटल साक्षरता” पर एक 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बेनेटेक-बुकशेयर के दो प्रमुख प्रशिक्षक, संजोग (कस्टमर सपोर्ट एक्सेसिबिलिटी टेस्टिंग और मास्टर ट्रेनर) और चिराग (कंटेंट मैनेजमेंट, अधिग्रहण और ट्रेनिंग फॉर एशिया) ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण का पहला भाग 10-11 सितंबर 2024 को शिक्षकों के लिए था, जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल भुंतर और सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल सुलतानपुर के शिक्षको को डिजिटल साक्षरता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

जिसमें डिजिटल साक्षरता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान, 11 सितंबर 2024 को शिक्षक प्रशिक्षण के समापन समारोह में डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश, डी.डब्ल्यू.ओ. कुल्लू गिरधारी लाल शर्मा, डी.पी.ओ. कुल्लू पदम देव शर्मा, डी.सी.पी.यू. कुल्लू की टीम, ललिता कँवर, एलएमएस एजुकेशन हेड और सी.डब्ल्यू.सी. कुल्लू के अध्यक्ष वेद राम ठाकुर एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात, 12-13 सितंबर 2024 को छात्रों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें डिजिटल उपकरणों और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सिखाया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने भागीदारों को डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस सफल आयोजन को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एच.पी राज्य शाखा ने बेनेटेक-बुकशेयर के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। डीसी कुल्लू ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल भुंतर और सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल सुलतानपुर के शिक्षकों से फीडबैक लिया कि इन उपकरणों का उपयोग कक्षाओं में पढ़ाई और लेखन के लिए कैसे किया जा सकता है।

शिक्षकों ने इस पहल को लेकर उत्साह व्यक्त किया और टोल-फ्री इन्क्वायरी नंबर की जानकारी भी साझा की गई।समारोह के अंत में, संगठन की सचिव शालिनी वत्स कीमटा ने डीसी कुल्लू, सभी विशिष्ट अतिथियों और सक्रिय रूप से भाग लेने वाले प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने भागीदारों को डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एच.पी राज्य शाखा ने बेनेटेक-बुकशेयर के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया