पतलीकूहल अग्निशमन विभाग के सहयोग से पुलिस ने निकाला शब
तूफ़ान मेल न्यूज , कुल्लू
पतलीकूहल थाना के अंतर्गत डोहलुनाला बिहाल में ब्यास नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से ब्यास नदी से निकाला । पतलीकूहल पुलिस थाना प्रभारी रजत शर्मा ने बताया कि डोहलुनाला बिहाल में शब ब्यास नदी में मिला है जिसे पतलीकूहल अग्निशमन विभाग के सहयोग से निकाला गया । प्रथम दृश्य में शब निपाली मूल के व्यक्ति का लग रहा है जिसकी उम्र 50 से 55 साल के बीच की लग रही है, जिसे शिनाख्त के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रखा गया है । कुल्लू पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।