तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को पार्वती घाटी छात्र संगठन के अध्यक्ष चुनाव संपूर्ण हुए। जिसमें नई कार्यकारिणी गठित की गयी। जिसके अंतर्गत अध्यक्ष – चिराग विजेता रहे।

कार्यकारिणी सभा के अंतर्गत उपाध्यक्ष – इशु बिष्ट और इशान ठाकुर, सचिव – उत्कर्ष शर्मा, महा सचिव – आशीष ठाकुर, चेयरमैन हरीश ठाकुर कोषाध्यक्ष – ईश्वर ठाकुर और कमलेश ठाकुर, संयुक्त सचिव – अरीना नेगी, उप सभापति – गीता, मीडिया प्रभारी – गुंजन भंडारी और मान्या शर्मा, इंचार्ज प्रभारी – आशीष ठाकुर, सांस्कृतिक अनुभाग – ऐंजल ठाकुर और स्नेहा ठाकुर, एंजल ठाकुर सलाहकार – मोनिका, स्नेहा, अलीशा,और रागिनी आदि पद पर नियुक्त किये गए।
इसमें पूर्व अध्यक्ष महिम ठाकुर और पूर्व अध्यक्ष अंकित के अध्यक्षता में वोटिंग करवाई गई और चिराग़ को वोट द्वारा विजय बनाया।