तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। आउटर सराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू कॉलेज ने नई कार्यकारिणी का गठन किया।

इसमें रंशुल राणा को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सौरव ठाकुर और कर्ण सिंह, सचिव अक्षय ठाकुर और अंकित विष्ठ, चेयरमैन विनय, पंकज और निकिता को बनाया गया। सांस्कृतिक सचिव साक्षी राणा, साक्षी और अंकुश, मीडिया प्रभारी तनु राणा, साहिल ठाकुर और मीनाक्षी, सलाहकार सूरज ठाकुर और राजेंद्र ठाकुर को चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंशुल राणा ने एसोसिएशन के सभी पूर्व और वर्तमान छात्र सदस्यों का उन्हें अध्यक्ष चुनने पर धन्यवाद किया। अंशुल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 2 मतों से हराया है।