तुफान मेल न्यूज, मनाली
हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों हजारों पर्यटक कुल्लू मनाली घूमने आते हैं और कई बार पर्यटक हादसों का शिकार बन जाते हैं. ऐसी ही घटना मनाली में घटी है. जिसमे मनाली में आये पर्यटक की ट्रैकिंग के दोरान मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय कुणाल अपने साथियों के साथ मनाली घूमने आया था. कुणाल कोलकाता का था. इस दौरान वो ट्रैकिंग के लिए मनाली के हामटा ट्रैकिंग के लिए गया था. जहां उसकी जान चली गई. वहीं ट्रैकिंग पर कुणाल के साथ जो साथी गए थे उन्होंने बताया की कुणाल के बाजू और हाथ में दर्द बताई थी .दर्द के चलते साथियों ने उसको मनाली होस्पिटल एडमिट किया जहां डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया. उधर मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि युवक की मौत किन कारणों से हुई इस बारे में कुछ नही कहा जा सकता. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के सही कारणों के बारे में पता चलेगा वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भिजबा दिया है. और मृतक के घरवालों को भी सूचित कर दिया है.