तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
पुलिस थाना सदर कुल्लू के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी मनीकर्ण में शिकायतकर्ता पवन कुमार गेस्ट हॉऊस संचालक तुलगा की शिकायत पर अभियोग 252/24 दिनांक 10.09.2024 अधीन धारा 332(C), 351(2) भारतीय न्याय संहिता व धारा 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज पुलिस थाना सदर कुल्लू में दर्ज किया गया है। अन्वेषण के दौरान आरोपी अब्दुल नसीफ (33 बर्ष) निवासी केरला से एक रिवाल्वर, 06 राउन्ड व 43 पेलेट्स कब्जा में लिये गये है। दिनांक 10.09.2024 को आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय अदालत प्रथम श्रेणी न्यायिक मैजिस्ट्रेट कुल्लू में पेश करके 05 दिन पुलिस हिरासत रिमान्ड दिनांक 14.09.2024 तक हासिल किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियोग में अन्वेषण जारी है।