तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू के एक निजी स्कूल में आयोजित होने वाले एनुअल सीनियर कंसर्ट “जॉयफुल जैम्म 24” में उत्कृष्टता पुरस्कार विजेता नकुल खुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उक्त स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए कहा कि नकुल खुल्लर को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और अब वे इस स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।नकुल खुल्लर ताज बारागढ़ रिसॉर्ट एंड स्पा के निदेशक और आईएचसीएल सेलेक्शन्स के सदस्य हैं। वे अपनी उत्कृष्टता और प्रबंधन कौशल के लिए जाने जाते हैं। निजी स्कूल कुल्लू में आयोजित होने वाले एनुअल सीनियर कंसर्ट में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर नकुल खुल्लर विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।