तुफान मेल न्यूज,आनी
कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान से होती है। जी हां ये पंक्तियां उन्हीं पर फिट बैठती हैं जिन्होंने अपने जीवन में कुछ बनने की ठान ली है। इतना नही अगर उनके परिवार का साथ और सही मार्गदर्शन मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में मुकाम पर आसानी से पहुंच सकते हैं।

कुछ ऐसा ही कर दिखाया है निरमंड के पर्यटन स्थल बागा सराहन के दो भाई बहन ने । बहन अर्पिता ठाकुर ने इस वर्ष 2024 की नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके अब एमबीबीएस में दाखिला ले लिया है। वहीं भाई निखिल ठाकुर का भी इसी वर्ष एनआईआईटी हमीरपुर के लिए चयन हुआ है। बहन का भविष्य डॉक्टर तो भाई का भविष्य इंजीनियर बनकर समाज की सेवा करना है । जबकि अर्पिता ठाकुर और निखिल ठाकुर की बड़ी बहन अंजली ठाकुर अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बागा सराहन की अर्पिता ठाकुर और निखिल ठाकुर के पिता मोहर सिंह ठाकुर शिक्षा विभाग में डीपीई के पद पर कार्यरत हैं और माता रेबता ठाकुर एक कुशल गृहणी है। बेटी अर्पिता ठाकुर और बेटे निखिल ठाकुर ने उनकी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। वहीं अर्पिता ठाकुर और निखिल ठाकुर की सफलता पर उनके गाँव सहित पूरे क्षेत्रवासियों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।