तूफान मेल न्यूज,भुंतर। कुल्लू जिला में चोरी के मामले बड़ते ही जा रहे है. ऐसा ही मामला भुन्तर् के भुइन् पंचायत से सामने आया है. भुइन् पंचायत के गेट के पास खड़ी स्कूटी को कोई चोरी करके ले गया है

स्कूटी नम्बर HP 34D9556 मॉडल 2021 रंग नीला है .स्कूटी मालिक ने बताया की परवीन कुमार जो की भुन्तर् पंचायत में ड्यूटी करते है और सुबह जब उन्होंने गेट के पास स्कूटी पार्क की . करीब 12 से 2 बजे के बीच स्कूटी को चोर ले गया. परवीन ने बताया की उन्होंने भुन्तर् थाने में FIR भी दर्ज करवाई है और यह चोरी की घटना 5 सितम्बर की है. दो दिन बीत जाने के बाद भी स्कूटी ले जाने वाले का कोई सुराग नही मिल पाया है. स्कूटी के मालिक परवीन कुमार ने सबसे अपील की है की यदि इस नम्बर की स्कूटी कहीं दिखे तो कृपया इस नम्बर पर सम्पर्क करें
8219451344 .