Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
लोगों को हुई उल्टियां , प्रशासन से उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
नगान-श्वाड सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों को हुई भारी परेशानी
तुफान मेल न्यूज,आनी।
शनिवार को आनी के श्वाड- नगान सड़क पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों , स्वारियों को जहां नगान पोल्ट्रीफॉर्म से फैली भयानक बदबू का सामना करना पड़ा, वहीं कई किमी दूर तक फैली बदबू से लोगों को उल्टियां हो गई। सड़क किनारे रहने वाले लोगों को इस भयंकर गंदगी से भारी परेशानी झेलनी पड़ी।श्वाड निवासी खेमचंद शर्मा, मुहान पंचायत के पूर्व प्रधान संगतराम, चुनीलाल, राजेश चौहान, चंद्र कायथ, खीला शर्मा, तुलसी देवी आदि का कहना है कि नगान से पांच किमी दूर श्वाड तक और वहां से भी आगे पांच किमी राणाबाग तक इस बेहद भयानक बदबू से लोग परेशान रहे।
होटल में खाना खा रहे लोगों को उल्टियां होने लगी। वहीं नगान-आनी सड़क पर रहने वाले लोगों को भी इसी बदबू का सामना करना पड़ा। यहां के निवासी घनश्याम ठाकुर ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।कुछ देर बाद मालूम करने पर पता चला कि नगान के साथ एक पोल्ट्री फॉर्म संचालक का गंदगी का कोई पिट फट गया। जिस कारण उसकी लीकेज सारी नगान-श्वाड सड्क पर बह गई।
इस बीच सड़क पर जाने वाली गाडियों के टायरों के साथ वो गंदगी गाडी के साथ-साथ चल पड़ी। जहां जहां ये गाडियां पहुंची वहां टायरों के साथ इस बदबू का लोगों को सामना करना पड़ा। गंदगी की यह बदबू इतनी भयानक थी कि कोई भी इसे सहन नहीं कर पा रहा था। जिस कारण लोगों ने एसडीएम आनी और पुलिस प्रशासन से छानबीन कर उचित कार्रवाई की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने यहां चल रही पोल्ट्रीफॉर्म पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि पोल्ट्रीफॉर्म के साथ खड्ड बहती है। जिसका पानी आगे पीने के लिए इस्तेमाम किया जाता है। इसके साथ बाडी में माता का मंदिर है जिसके स्नान का पानी इसी नदी से आता है। उन्होंने प्रशासन से इस बारे छानबीन करने की मांग उठाई है और कहा कि यदि इसका रिसाव खड्ड तक आता है तो इसपर कार्रवाई कर इसे बंद करने के उचित कदम उठाए जाएं।वहीं एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम, वेटरनरी, और जल शक्ति विभाग की टीम को मौके पर भेजा है। उन्होंने कहा कि पोल्ट्रीफॉर्म संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा देखा जा रहा है यदि इसकी गंदगी खड्ड तक बह रही है तो आगे की पेयजल लाइन को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे पॉलूशन कॉट्रोल बोर्ड को भी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।