Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, शिमला.
देखें वीडियो,,,,,,,
बंजार नगर व आसपास के क्षेत्रों में यातयात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए गत 2 बर्षों से बंजार बाई पास सड़क का निर्माण किया जा रहा है। 1.9 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण पूर्व की जयराम सरकार के समय में शुरू किया गया था। तत्कालीन जयराम सरकार द्वारा बंजार क्षेत्र की ट्रैफ़िक समस्या के अनुरूप परिगमन सुधार के लिए तक़रीबन भू अधिग्रहण के साथ तक़रीबन 7 करोड़ रुपय की प्रशासनिक अनुमति इस सड़क के निर्माण के लिए दी गई थी। बर्ष 2022 में निर्माण शुरू किया जाकर 1.6 किलोमीटर इस सड़क का निर्माण भी किया जा चुका है। परन्तु उसके बाद नई सरकार के आते ही इस सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा बाईपास के बंद पड़े निर्माण कार्य पर लोक निर्माण मंत्री से सवाल किया गया।
जिसके जवाब में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस सड़क की महता को स्वीकारते हुए विभाग को जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश करने की बात कही है। विधायक शौरी ने कहा कि सरकार बदलते ही निजी स्वार्थ के लिए बाईपास के सड़क के ठेकेदार को बदल दिया गया और आज नतीजा सभी के सामने है कि दो बर्ष होने को है और तीन सौ मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। सड़क निर्माण के लिए सभी संसाधन उपलब्ध है, परंतु सरकार के स्थानीय नुमाइंदे बेसुध पड़े हैं। विधायक शौरी ने कहा है कि लिखित जवाब में विभाग द्वारा अभी भी इस शेष निर्माण को मार्च 2025 तक पूरा करने का समय माँगा है। इस बहुप्रतीक्षित व बहुआयामी महत्व की सड़क के निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए वे समय समय पर जनता के साथ प्रशासन के ख़िलाफ़ सड़कों पर भी उतरे हैं। बने बनाए काम को रोक कर मौजूदा स्वीकृत बजट पर लीपापोती की मंशा इस सरकार के कार्यकाल में साफ़ नज़र आ रही है। विधायक ने लोक निर्माण मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर बाईपास निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आग्रह किया है।