तुफान मेल न्यूज, भुन्तर्/कुल्लू
पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हाथीथान में गश्त के दौरान नरेश (31 वर्ष) पुत्र हरी राम निवासी वार्ड न० 6, हंसी, हनुमान कॉलोनी तहसील हिसार (हरियाणा) हाल किरायेदार गाँव हाथीथान डाकघर भुंतर के कब्ज़ा से

*5.41 ग्राम चिट्टा / हेरोइन * बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है ।
2. पुलिस ने लगभग 57000 भांग के अवैध पौधों को किया नष्ट
कुल्लू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तांदला में खेतों में उगाई हुई *लगभग 57,000 भांग के अवैध पौधों* को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में नामालूम

व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल तीन अभियोग पंजीकृत हुए हैं । उपरोक्त अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।
3 . बन्जार पुलिस ने की 5 लीटर शराब की बरामद
पुलिस थाना बंजार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फॉरेस्ट कॉलोनी में लोभू राम के रिहाईशी मकान की तलाशी के दौरान *05 लीटर नजायज शराब* बरामद की गई है। इस संदर्भ में उपरोक्त लोभू राम के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना बंजार में अभियोग पजींकृत किया गया है।