तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन,नग्गर मनाली खंड की मासिक बैठक डे केयर सेंटर मनाली में सम्पन्न हुई। जि सकी अध्यक्षता ओम प्रकाश शास्त्री,प्रधान ने की। बैठक गायत्री मंत्र से शुरू हुई और शांति पाठ से संपन्न हुई।

बैठक में प्रदेश उप प्रधान व जिला प्रधान सेसराम ठाकुर,ने जोर देकर कहा की यदि सरकार ने 15 सितंबर 24 तक पेंशनरों की मांगों पर गौर नहीं किया तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सूचना पहले ही सरकार को प्रदेश कार्यकारिणी ने दी है। अन्य पेंशनरों ने भी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,

मुख्यता मेंहदीरत्ता, गिरधारीलाल डोगरा, खुशाल नेगी, बार सिंह up प्रधान, मोहर सिंह सीस, महासचिव जिला कुल्लू , ओम प्रकाश शास्त्र , प्रधान ने पेंशनरों की समस्याओं बारे विस्तृत जानकारी दी। श्री बी आर गुप्ता ने नई सदस्यता ग्रहण की। उन मनाली,नगर खंड की कार्यकारिणी ने आश्वस्त किया की जिला कार्यकारिणी,प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी द्वारा निर्णय अनुसार। 15 सितंबर 24 के बाद धरना प्रदर्शन का पूरा समर्थन करेगी और धरने में शामिल होंगे।