तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस का आयोजन धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। भारत में 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जो शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करता है। गुरु’ का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहत विश्वास रखते थे।

वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे। उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे ।

अध्यापक दिवस के इस उपलक्ष्य पर क्रिश्चियन नर्सिंग की सभी टीचर्स एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह, प्रधानाचार्या कुमारी करिश्मा बौद्ध, उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी शर्मा, श्रीमती मनीषा, श्रीमती सुमन, श्रीमती हीना ठाकुर, श्रीमती थुली शर्मा, श्रीमती अनुजा कोहली, श्रीमती भुवनेश्वरी कश्यप, कुमारी प्रिया ठाकुर, कुमारी भव्या शर्मा, श्रीमती प्रोमिला, कुमारी दीपिका, कुमारी सुनैना, श्रीमती रुचिका, श्रीमती पूजा, श्रीमती प्रोमिला ठाकुर, श्रीमती समृति शर्मा, श्रीमती रोहिनी ठाकुर वर्मा आदि ने स्टूडेंट्स दवारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

अंत में संस्थान के प्रबंधक निर्देशक सुखदेव मसीह ने सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया।