तुफान मेल न्यूज, किनौर. कि नौर पूह सड़क मार्ग पर पीक अप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जब कि चालक सहित दो महिलाएं घायल जानकारी के अनुसार वाहन राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 से बजरी लेकर पूह गांव की और जा रहीं थीं।

रास्ते में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों को तुरंत उपचार के लिए पीएचसी पूह पहुचाया और मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दियाप्रशासन की और से घायलों को पांच पांच हजार और मृतकों को दस हजार फौरी राहत दिया गयादुर्घटना किस कारण हुआ जानकारी नहीं हैपुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.