Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,बन्जार
बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराज वन मंडल के शिल-शुराग जंगलों में हरे पेड़ों के अबैध कटान का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सराज वन मंडल का ऊपरी इलाक़ा घने जंगलों से ढका हुआ है व बर्षों से इस क्षेत्र में वन कार्पोरेश्न द्वारा सालवेज़ लॉट निकालने के लिए ठेकेदारों को आबंटित किए जाते आ रहे हैं।
हज़ारों एकड़ में फैला यह क्षेत्र वन संपदा से समृद्ध है। लेकिन हाल ही में सालवेज़ लॉट की आड़ में ठेकेदार द्वारा हरे पेड़ काटे जाने व मामला विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा उजागर किए जाने से पूरे प्रदेश में वन विभाग की कार्यप्रणाली प्रश्नों के घेरे में है। गत दो बर्षों में सराज वन मंडल के अन्तर्गत कुल 9 सालवेज़ लॉट आबंटित किए गए हैं व वर्तमान में 6 सालवेज़ लॉट से पेड़ों का दोहन किया जा रहा है।
कुल मिलाकर 6,489 पेड़ों को वन निगम द्वारा कटान करवाया जा रहा है। कुल मिलाकर सराज वन मंडल बंजार से 6,489 पेड़ों से 38,326 सलीपर निकालने का कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में रखी। सालवेज़ लॉट में सूखे पेड़ों की आड़ में हरे पेड़ों के कटान की बात सामने आने के बाद से इतने बड़े-बड़े लॉट में भी गफ़लत का संदेह होना बाज़िब है। वन अधिकारियों द्वारा वन मंडल के अंतर्गत जारी अन्य लॉट में दोहन की भी। विस्तृत जाँच की जा रही है। विधायक शौरी ने कहा है कि जिन सालवेज़ लॉट से अभी दोहन किया जा रहा है उनकी विस्तृत निगरानी की जानी चाहिए।