तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,
किसान सभा ने आज कुल्लू में सांसद कंगना रणौत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कंगना रनौत का पुतला फूंका गया। रैली को संबोधित करते हुए किसान नेता होतम सौंखला ने कहा कि कंगना ने किसानों के खिलाफ बयान बाजी कर किसानों की एकता को तोड़ने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि कंगना जब तक माफी नहीं मांगेंगी तब तक उनका विरोध जारी रहेगा और हर जगह घेराव होगा। कंगना जहां भी जाएगी वहीं उसका किसान घेराव करेंगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में भी कंगना नहीं जा पाएगी इसका ऐलान हो चुका है।उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग समय में इस तरह के धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं और कंगना के पुतले फूंके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने देश के अंदर 381 दिन जो आंदोलन चलाया तो कंगना का मानना है कि इस दौरान किसानों ने रेप किए और हत्याएं की और लाशों के ढेर लगाए।

उन्होंने कहा कि कंगना हमेशा सुर्खियों में रहने की कोशिश करती है कभी कहती है देश 2014 में आजाद हुआ तो कभी कहती है किसानों ने बलात्कार किए। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता बोल रही है कि मंडी की जनता ने ऐसी कैसी सांसद चुनकर भेजी है जो किसानों के सबसे बड़े आंदोलन पर ऐसे आरोप लगाती है। इसलिए पूरे प्रदेश में भी किसानों ने निर्णय लिया है कि कंगना का विरोध होगा।