Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।मंगलवार को ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू के परिसर में प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति व सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा एक समन्वय बैठक की गई । बैठक में जिला कुल्लू में पहली बार होने जा रहे महिलाओं का त्यौहार “हरितालिका तीज उत्सव” के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई ।
बैठक में सी०पी० शर्मा अध्यक्ष प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति व दिनेश सेन अध्यक्ष सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने जानकरी साँझा करते हुए कहा कि यह उत्सव कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में 6 सितम्बर 2024 शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा । इस कार्यक्रम में नेपाल के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ हिमाचल के कलाकार भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगें ।
इस उत्सव में नेपाल व हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी । इस उत्सव में नेपाल ही नहीं बल्कि स्थानीय महिलाएं भी बढ़चढ़ कर भाग लेगी । इस कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य संसदीय सचिव हि०प्र० व विधायक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र सुंदर सिंह ठाकुर तथा समापन में पूर्व सांसद मण्डी संसदीय क्षेत्र व पूर्व विधायक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र महेश्वर सिंह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।
ये कार्यक्रम सभी कलाप्रेमियों व आम जनमानस के स्वस्थ मनोरजन हेतु निशुल्क रहेगा । बैठक में प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति के अध्यक्ष सी०पी० शर्मा, नेपाल से आये कलाकार पी०एन० सपकोटा, राम कुमार नेपाली, विजय कार्की सहित सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम व पं० विद्या सागर, साउंड इंजीनियर नीरज शर्मा (बॉबी) तथा महादेव टेंट हाउस के मुख्या विमल कुमार उपस्थित रहे ।