तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,,,,
पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत कुल दो अभियोग पंजीकृत हुए हैं। प्रथम मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गश्त के दौरान ठाकुर ढाबा मोडी आगे (गधैहरनी) के समीप महेंदर सिंह (33 वर्ष) पुत्र पुर्ण सिंह निवासी गांव सचान डाकघर वोचिंग तहसील पधर जिला मण्डी के कब्ज़ा से *32 ग्राम चरस/ कैनबिस* बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मॉडल टॉउन मनाली में होटल ठाकुर पैलेस में चैकिंग के दौरान कमरा नंबर 103 से जोनसन (36 वर्ष) पुत्र बूटा राम निवासी गांव व डाकघर हैरन तहसील नकोदर जिला जालंधर (पंजाब) के कब्ज़ा से *10 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन* बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।