तुफान मेल न्यूज, जम्मू
जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो माता में एक दर्द नाक हादसा हुआ है सूचना के अनुसार माता वैष्णो माता में लैंडडस्लाइड की घटना घटित हुई। जिसमे हिमकोटी पर्वत पर हेलीपैड के पास हुए इस लैंडस्लाइड में दो महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई है। राहत और बचाव कार्यों के लिए त्वरित प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि खराब मौसम और लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, लैंडस्लाइड हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के कुछ सेकंड्स के भीतर हुआ, जिसके कारण वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा को तुरंत रोकना पड़ा। इस घटना से हिमकोटी मार्ग पर भारी मलबा आ गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन बारिश के चलते स्थिति की जटिलता बढ़ गई है। लैंडस्लाइड के कारण यात्रा मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है और बैटरी कार सेवा भी बंद कर दी गई है।
वहीं माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, अब तक दो शवों को निकाला जा चुका है। ये दोनों शव महिला श्रद्धालुओं के हैं मृतक की पहचान एक का नाम सपना, जो पंजाब के गुरुदासपुर की रहने वाली थीं, और दूसरी नेहा, जो यूपी के कानपुर की निवासी थीं। बचाव कार्य में शामिल टीमों ने यह सुनिश्चित किया है कि एंबुलेंस मौके पर पहुँच चुकी है और घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। इनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।