नैनावती से कराड़-शुश तक सड़क का होगा कायाकल्प ,,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्य हुआ शुरु, हजारों ग्रामीणों को तंग सड़क और गड्डों से मिलेगी निजात – आशीष शर्मा

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, आनी.

भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में नैनावती से कराड़ – शुश तक सड़क के पांच किलोमीटर के तहत बैच -1 मे सडक के चौड़ीकरण,सुदृढ़ीकरण व निर्माण के लिए चार करोड़ से अधिक रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका कार्य जोरों पर शुरू हो चूका है । क्षेत्र के समाजसेवी व भाजपा आईटी विभाग मंडी संसदीय क्षेत्र के आईटी संयोजक आशीष शर्मा व स्थानीय जनता ने आनी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक लोकेंद्र कुमार तथा लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है ।

आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिमनी कैंची से सिनवी तक पांच किलोमीटर इस सडक कार्य के बाद सिनवी से शुश वाया सिसरी वतोट तक सडक को एससीडीपी प्लान मे विधायक प्राथमिक मे डाला गया है जिसके लिए टोकन मनी भी बजट मे पड गया है जल्द बजट का प्रावधान होने के बाद सिनवी से आगे के इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा ।प्रधान ग्राम पंचायत कराड चमन ठाकुर, प्रधान पोखरी भीमसेन, उपप्रधान गौतम ठाकुर, उपप्रधान रोपा जगदीश ठाकुर, मस्तराम ठाकुर, धर्म सिंह चौहान ने स्वीकृत प्रदान करने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, विधायक आनी लोकेन्द्र कुमार, पूर्व एपीएमसी चेयरमैन कुल्लू एंव लाहौल स्पीति अमर ठाकुर, एनएचएआई में कार्यरत अधिषासी अभियंता केएल सुमन तथा समस्त विभाग का हार्दिक आभार व्यक्त किया है । नैनावती से कराड़- शुश तक सड़क के कायाकल्प होने से हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इस सड़क की दयनीय हालत से लोग काफी परेशान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!