तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
सौंकण सौंकणय 2बी फिल्म की शूटिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड स्टार गायिका एमी विर्क, बॉलीवुड अभिनेत्री सरगुन मेहता, विवेक शर्मा ईपी, स्थानीय समन्वयक
रजनू ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा पहुंचे।

यहां पहुंचने पर उनका कुल्लवी परंपरा जे साथ ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा के डायरेक्टर गुनाल खुल्लर ने स्वागत किया।

अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने खुशी जाहिर की कि बॉलीवुड ने हिमाचल में दस्तक दी है। इस अवसर पर एमडी अनिल खुल्लर ताज बारागढ़ रिज़ॉर्ट और स्पा मौजूद रहे।