Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
डॉ. सरोज ठाकुर ने बतौर रिसोर्स पर्सन छात्रों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां
तूफान मेल न्यूज ,आनी
आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय आनी में शुक्रवार को नेत्रदान देखभाल पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत नेत्रदान. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल आनी के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश से चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोज ठाकुर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहीं। उनके साथ हैल्थ एजुकेटर मनसा राम व गोपी चंद भी उपस्थित रहे। डॉ. सरोज ठाकुर ने छात्रों को युवावस्था में आने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने उत्तम एवं संतुलित आहार को स्वस्थ एवं लंबी आयु का आधार माना। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म चक्र की पूरी प्रक्रिया से भी अवगत किया। साथ ही युवाओं में इटिंग डिसऑर्डर के प्रभावों से भी विस्तार से जानकारी दी। हैल्थ एजुकेटर गोपी चंद ने दृष्टि देखभाल एवं नेत्रदान विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्र देखभाल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र पॉल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के छात्रों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के सम्बंध में समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी श्रृंखला में शुक्रबार को नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाषण. नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से नेत्रदान के विषय में छात्रों को जागरूक किया। भाषण प्रतियोगिता में यशवरी ने पहला. सिमरन ने दूसरा तथा साक्षी चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि नारा लेखन में स्मृति चौहान ने पहला. योगेश्वरी ने दूसरा तथा साहिल ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में ज्योति ने पहला
.स्वाति शर्मा ने दूसरा तथा भावना शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. संगीता नेगी . सदस्य प्रो. पम्मी घामटा. प्रो. पुष्पा गुलेरिया. प्रो. निर्मल सिंह शिवांश. प्रो. अशोक शर्मा. जेएलए शोभा नेगी. तथा पिंगला सहित समस्त छात्र उपस्थित रहे।