Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
स्कूल को पुनः संचालित करने की उठाई मांग,चार गांव के ग्रामीणों ने शिक्षा उपनिदेशक को सौपा ज्ञापन
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,
शिक्षा खंड सैंज के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिहाली को पुन संचालित करने के लिए शुक्रवार को दो पंचायत का प्रतिनिधिमंडल उप शिक्षा निदेशक कुल्लू से मिला। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि बिहाली स्कूल को मर्ज करने से दो पंचायत के नन्हे नन्हे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए 8 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा जिस कारण चार गांव के कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह सकते हैं।वता दे कि शिक्षा खंड सैंज के अन्तर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिहाली को मर्ज करने के आदेश को लागू करने से पहले अभिभावकों ने स्कूल के दायरे में आने वाले गांवों का मौका निरिक्षण करने की मांग उठाई थी और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने लोगों की मांग पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर उचित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दी है । शुक्रवार को शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू से मिला दो पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने मांग करते हुए कहाँ कि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सैंज की रिपोर्ट पर जल्द उचित कार्यवाही की जाए ताकि बिहाली स्कूल को पुनः संचालित किया जा सके। अभिभावकों ने कहाँ कि जहाँ पहले ही नन्हे -नन्हे वच्चे वडी मुश्किल से शिक्षा ग्रहण करने के लिए बिहाली स्कूल पहुंचते हैं वहीं अब शिक्षा विभाग ने स्कूल को मर्ज कर बच्चों की कठिनाइयों को और बढ़ा लिया है। स्कूल प्रवंधन समिति के प्रधान खेम राज, स्थानीय पंचायत प्रधान गुडडू राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य झावे राम ठाकुर, लारजी पंचायत के उपप्रधान डोला सिह, वार्ड मैवर पुष्पा देवी, पूर्व वार्ड सदस्य भीमा देवी, निर्मला देवी सहित दो पंचायत के ग्रामीण वेद राम, नीरत सिह , चमन लाल, गिरधारी लाल, प्रेम सिह, कुन्दन लाल, विजय कुमार, भाग सिह, राम सिह, शालु देवी,मोहन लाल संजू, सेस राम, गणेश आदि ने शिक्षा उपनिदेशक से मांग की है कि बिहाली स्कूल को पुनः संचालित किया जाए। चार गांव के ग्रामीणों ने शिक्षा उपनिदेशक को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि विहाली स्कूल के मर्ज होने से बच्चों को जोखिम भरे मार्ग, पथरीले रास्ते और कई नालों को पार कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए 8 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहाली स्कूल तीन पंचायत का केंद्र बिंदु है जहां भविष्य में तीन पंचायत के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के कारण बिहाली स्कूल में बच्चों की संख्या कम हुई है उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत 6 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिला मिला है जबकि बाल वाटिका वन बाल वाटिका टू और बाल वाटिका तीन मे करीब 6 बच्चे बिहाली स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पूर्व पंचायत समिति सदस्य झावे राम ठाकुर ने कहाँ कि छात्रों के हित में पांच से कम छात्र संख्या वाले 27 प्राथमिक व मिडल स्कूल को शिक्षा विभाग द्वारा मर्ज नही किया है। इन स्कूलों को यदि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा अन्य स्कूलों में मर्ज किया जाता है, तो स्कूलों के छात्रों को खासी परेशानी उठानी पड़ती और स्कूलों में जाने के लिए इन छात्रों को घने जंगलों और नदी- नालों के रास्तों से गुजरना पड़ता । ऐसे में छात्र हित में सरकार ने इन स्कूलों को मर्ज नहीं किया है। दो पंचायत के ग्रामीणों ने शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू से मांग की है कि बिहाली स्कूल को पुनः रिओपन किया जाए। वहरहाल शुक्रवार को चार गांव का प्रतिनिधि मंडल उप शिक्षा निदेशक कुल्लू से मिला और जल्द बिहाली स्कूल को पुनः संचालित करने की मांग उठाई।