क्रॉस कंट्री रेस लगाकर नमहोंग स्कूल के छात्रों ने मनाया खेल दिवस

Spread the love

तूफान मेल न्यूज , आनी आनी खंड के अंतर्गत राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नमहोंग के विद्यार्थियों ने क्रॉस कंट्री रेस लगाकर खेल दिवस मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह के द्वारा खेल दिवस का शुभारंभ क्रॉस कंट्री रेस से करवाया . जिसमें विद्यालय के लगभग 35 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद बालक और बालिकाओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा ड़ीपी सुशील कुमार ने खेल प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं के लिए 100 मीटर. 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद. गोला फेंक व रिले दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत मे सदनीय प्रतियोगिता में तीन सदन गांधी सदन. पटेल सदन . अम्बेडकर सदन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय के अध्यापक. अध्यापिकाओं ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई ।

खेल दिवस पर मैराथन में श्वेता व रोहित जमा एक ने पहला स्थान. दौड़ में रजत व रोहित ने प्रथम स्थान . डबल बेडमेन्टन में कार्तिक. हर्षित . अमीषा व एलिना ने प्रथम स्थान. सिंगल बैडमिंटन में साहिल. दिव्यांशु. अमीषा. संजना. शबनम. समीर . कृष. व पवन आदि का उम्दा प्रदर्शन रहा । मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने अपने संबोधन में खेल को बच्चों के शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर ने विद्यालय के शिक्षकों की बच्चों के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार. रामदयाल. भानु प्रकाश. नरेंद्र शर्मा. टेक चंद. तथा प्रेम लता सहित अन्य कई शिक्षक व गैर शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!