कहा ,एमआरपी वाले पुराने स्टॉक की नई नीति के तहत 30% मूल्य बढ़ाकर बेचकर ,ठेकेदार मचा रहे लूट
तूफान मेल न्यूज ,शिमला .
देखें वीडियो ,,,,,,
प्रदेश विधानसभा के मानसून के सत्र के तीसरे दिन नई शराब नीति को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ। बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी व नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा के नई शराब नीति पर सवाल से सदन में नई शराब नीति में घौटाले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला। सदन के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पूरे कुल्लू ज़िला के अन्तर्गत शराब ठेकेदारों द्वारा पुराने एमआरपी वाले स्टॉक पर नई शराब नीति के तहत 30% मूल्य बढ़ाकर जनता से मनमाने दाम बसूले जा रहे हैं।

ऐसे कई मामले सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए हैं। प्रदेश से लेकर ज़िले भर में पूरे के पूरे यूनिट एक या दो ही ठेकेदारों को मिले हैं जिस कारण शराब ठेकेदार एमएसपी पर पूरे 30% का लाभ उठा रहे हैं। प्रदेश भर में शराब बिक्री के यूनिट घटा कर छोटे कारोबारियों को बोली से बाहर कर प्रतिस्पर्धा से बाहर कर दिया गया है। सरकार ने बड़े शराब कारोबारियों के साथ साँठ-गाँठ कर नई शराब नीति को प्रदेश की जनता पर थोपा है।

व्यक्तिगत लाभ लेकर अब राजस्व बढ़ाने का झूठा व हास्यासपद ढोंग किया जा रहा है। सरकार द्वारा कई ज़िलों में बोली के लिए निर्धारित न्यूनतम बोली से नीचे जाकर शराब के ठेकों का आबंटन किया गया है और यह इस नीति में घौटाले का प्रमाण है। विधायक शौरी ने पूरे प्रकरण की न्यायिक जाँच की माँग की है व प्रदेश सरकार से शराब ठेकेदारों द्वारा एमएसपी पर जनता से की जा रही लूट पर रोक लगाने की माँग की है।