तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो ,,,,, मनाली डीएसपी केडी शर्मा इस मामले में क्या बोले
पर्यटन नगरी मनाली में वेश्यावृत्ति का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक निजी होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने बाले होटल रिसेप्शनिस्ट व एक पंजाब की महिला को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपीगणों से पूछताछ की गई तथा वझुआत गिरफ्तारी गुजरने पर प्रक्रिया अनुसार गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना इनके कहेनुसार इनके दोस्तों को दी गई।

मुकदमा की आगामी तफ्तीश Insp Manish SHO थाना द्वारा अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला युवतियों को वेश्यावृत्ति के लिए बरगलाती थी और युवक होटल में वेश्यावृत्ति के लिए स्थान देता था।
