तूफान मेल न्यूज , आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में बुधवार को कॉलेज प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने एंटी ड्रग एडिक्शन कार्यक्रम का आरंभ किया। महाविद्यालय एंटी ड्रग स्कैवड के समन्वयक डॉ. संगीता नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय में नशीले पदर्थों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एन्टी ड्रग स्कैवड का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रतिमाह ड्रग्स के सम्बन्द्ध में अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

साथ ही महाविद्यालय में ड्रग्स में संलिप्त यदि कोई छात्र है तो उन छात्रों को भी चिह्नित किया जाएगा। इसी श्रृंखला में बुधवार को महाविद्यालय में एक ड्रग्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन द्वारा छात्रों को ड्रग्स की हानियों एवं उनसे बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ छात्रों ने भाषण द्वारा भी ड्रग्स के ऊपर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग में पूनम ने प्रथम. रेणुका ने दूसरा तथा लवली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि नारा लेखन में भूमिका धीमान ने प्रथम. स्मृति चौहान ने दूसरा तथा मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सुनिधि चौहान ने प्रथम. साक्षी ने दूसरा तथा रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेता छात्रों को प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स एडिक्शन वर्तमान समय का ज्वलंत विषय है। चिट्टे व भांग आदि में बढ़ती युवाओं की संलिप्तता चिंतनीय है। उन्होंने छात्रों को ड्रग्स से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. रजनीश. प्रो. विनोद. प्रो. निर्मल. प्रो. भुवनेश्वर. प्रो. विजय. प्रो. रोहित. प्रो. सीमा. प्रो. पम्मी घामटा सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।