तुफान मेल न्यूज, चम्बा.
चंबा : भरमौर-भरमाणी सड़क मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 मणिमहेश यात्रियों की मौत, 8 यात्री घायल।
आज सुबह एक चंबा के भरमौर-मार्ग पर गाड़ी के एक खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए, जिनमें से 4 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को का अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है। इस गाड़ी में 13 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। चंबा पुलिस के अनुसार हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा बुधवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। मणिमहेश यात्रा पर निकले पंजाब के पठानकोट के श्रद्धालु भरमौर के चौरासी मंदिर में माथा टेकने के बाद भरमाणी माता के मंदिर में पवित्र स्नान करने जा रहे थे। हादसा सड़क से साथ लगा एक डंगा धंसने की वजह से हादसा हुआ, जिस एक मोड पर अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में जा गिरी । एक तीखे मोड़ पर गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और सीधी गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे की पुष्टि एस डी एम चम्बा ने की है.

