भजन मेरे नन्द के लाला का किया विमोचन
कान्हा की झाँकी संग खूब झूमे श्रद्धालु
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
श्री कृष्णा मन्दिर भल्यानी में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्रीकृष्णा मन्दिर परिसर में कान्हा की झाँकी संग खूब झूमे । इस पावन पर्व पर आई एस चाँदनी द्वारा गाए भजन नन्द के लाला भजन का विमोचन भी किया गया ।

भजन का विमोचन भगवान कृष्ण के कारदार रूम सिंह नेगी तथा रविन्द्र नेगी के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रसिद्ध लोक गायक ने भजन को हिंदी में गया है ।

चांदनी ने कहा कि भजन में भल्यानी ,जठानी, खारका तथा शांघन गाँव की महिला मंडल के सदस्यों ने अभिनय किया है । इस अवसर पर रूम सिंह नेगी ने कहा कि यहां देवधरा है । देवनियमों पर ही हमारा समाज चलता है । अतः सुखशांति के लिए देवनियमों का पालन करें तथा देवसंस्कृति का संरक्षण-सम्वर्धन को युवा वर्ग आगे आएं ।

विमोचन कार्यक्रम में कान्हा के गुर पवन कुमार, माता फूंगणी के कारदार खुशहाल सिंह ,कृष्ण मन्दिर पुजारी गोपाल कृष्ण शर्मा,महिला मंडल भल्यानी की प्रधान लीलावती शर्मा, मोहर सिंह नेगी, हरीश चंद्र ठाकुर खुशहाल सिंह राठौर के अतिरिक्त सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।