तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
बिजली महादेव सड़क में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली महादेव से कुल्लू की ओर आ रही एचआरटीसी की बस ठेला गांव के समीप कीचड़ में स्किड हो गई। बस का पिछला टायर सड़क से बाहर निकल गया, गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी। यहां पर कच्ची मिट्टी व कीचड़ होने के चलते यह हादसा पेश आया।
हादसे में किसी को चोटें नहीं आई। बीती रात बारिश के बाद सड़क में कीचड़ था जिस कारण यह हादसा पेश आया , हादसे के तुरंत बाद बस को निकाला गया और सड़क यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया ।।